rajgarh me ghumne ki jagah top 5 – जगहे राजगढ़ की घूमने लायक

rajgarh me ghumne ki jagah – – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के राजगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं राजगढ़ काफी पुराना शहर और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है राजगढ़ में आपको नरसिंहगढ़ का प्राचीन किला भी देखने को मिलता है इसके अलावा यहां पर यह आपको कुंडलिया डैम भी मिलता है राजगढ़ भोपाल से लगभग 140 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां की जनसंख्या 2011 के आधार पर 15 लाख है और यहां पर हिंदी भाषा बोली जाती है राजगढ़ जिले की प्रमुख नदियां पार्वती काली सिंध है

इस जिले का क्षेत्रफल 6154 किलोमीटर है और राजगढ़ जिले की स्थापना सन 1948 में हुई थी राजगढ़ का इतिहास मालवा क्षेत्र के शासन  से जुड़ा हुआ है यह  सिंधिया वंश के अधीन रहा है यहां पर कई प्राचीन  मंदिर स्थित है जो इसकी समृद्धि ऐतिहासिक विरासत को दर्शाते हैं अगर राजगढ़ के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल में आगे तक बन रहे क्योंकि हम हमारे आर्टिकल में आपको rajgarh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. श्रीनाथजी का बड़ा मंदिर – rajgarh me ghumne ki jagah

राजगढ़ मध्य प्रदेश में स्थित श्रीनाथजी का मंदिर एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान कृष्ण के स्वरूप श्री नाथ जी को समर्पित है यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र राजगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थान में से एक है श्रीनाथजी की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित है मंदिर की वास्तुकला पारंपरिक हिंदू शैली से बनी हुई है यहां पर नियमित रूप से आरती और भजन होता रहते हैं जन्माष्टमी गोवर्धन पूजा और अनापुर उत्सव यहां विशेष रूप से धूमधाम से मनाये जाते हैं अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी – rajgarh me ghumne ki jagah

नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क है यह अपनी समृद्धि जैव विविधता और घने जंगल और वन्य जीव के लिए जान जाता है इसे मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है क्योंकि याह पर  प्राकृतिक सुंदर बहुत ज्यादा है यह वाइल्ड लाइफ लगभग 5719 बर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यहां पर आपको तेंदुआ शीतल सांभर नीलगाय भालू जंगली सूअर आदि जानवर देखने को मिलते हैं इसके अलावा यहां पर कई सारे पक्षी भी देखने को मिलते हैं अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जानी चाहिए

3. मोहनपुरा डैम – rajgarh me ghumne ki jagah

मोहनपुरा डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण डेम है यह डेम नदी पर बना हुआ है और इस डैम का उपयोग सिंचाई करने के लिए पीने के पानी और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है यह राजगढ़ जिले का एक प्रमुख डेम है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप इस स्थान पर जा सकते हैं इस डेम का निर्माण 2018 में हुआ था और इस डेम की लागत लगभग 3866 करोड़ है

इस डैम में 616 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी रोका जाता है इस डेम से लगभग डेढ़ लाख हेक्टर भूमि में सिंचाई की जाती है इसके अलावा इस डेम से ही कई गांवों को पानी दिया जाता है डेम के चारों तरफ आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है अगर आप वोटिंग वाटर स्पॉट और फोटोग्राफी के शौकीन है और आप पिकनिक मनाने की सोच रहे है तो आपको मोहनपुरा डेम जरूर जाना चाहिए यह राजगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है

4. कुण्डालिया डेम – rajgarh me ghumne ki jagah

कुंडलिया डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित काली सिंध नदी पर बना हुआ एक डेम है यह डैम राजगढ़ और शाजापुर जिला को सिंचाई और जलापूर्ति के लिए उपयोग होता है इसके अलावा इस डैम में 1171 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी रोका जा सकता है इस डैम का निर्माण भी 2018 में हुआ था और डेम काली सिंध नदी पर बना हुआ है अगर आप फोटोग्राफी वोटिंग और पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो आपको कुंडलिया डैम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह राजगढ़ का काफी प्रसिद्ध डेम है और यह राजगढ़ से 75 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है

5. राजगढ़ किला – rajgarh me ghumne ki jagah

राजगढ़ का किला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक बेहतरीन किला है  जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है यह किला मध्य प्रदेश के इतिहास को दर्शाता है जिसके कारण बड़ी संख्या में टूरिस्ट इसको देखने  के लिए आते हैं इस किले का निर्माण मालवा के राजाओं के द्वारा करवाया गया था और इस किले पर परमार मराठा  राजवंश ने राज किया है यह किला ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है

जिसके कारण आपको शहर के चारों तरफ का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है इसके चारों तरफ मजबूत पत्थर की दीवार बनाई गई है किले में कई सारे दरवाजे हैं और कई मंदिर भी हैं इस किले के  अंदर आपको भगवान शिव का मंदिर देखने को मिलता है जिसके कारण शिवरात्रि पर बड़े मौके बड़े भारी श्रद्धालु यहां पर पूजा न करने के लिए आते हैं अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको राजगढ़ का यह किला जरूर देखना चाहिए

राजगढ़ कैसे और कब जाएं – rajgarh me ghumne ki jagah

अगर आप राजगढ़ जाना चाहते हैं तो आप रेल मार्ग से राजगढ़ जा रहे हैं तो आपके बिना या मक्सी जंक्शन उतरना होगा जहां से आपको सड़क मार्ग से रायगढ़ जाना होगा इसके अलावा अगर आप सड़क मार्ग से राजगढ़ जा रहे हैं तो भोपाल से राजगढ़ की दूरी 130 किलोमीटर है इंदौर से दूरी 160 है उज्जैन से दूरी 120 और ग्वालियर से इसकी दूरी 400 किलोमीटर है अगर आप हवाई जहाज से राजगढ़  जाना चाहते हैं तो आपको भोपाल के एयरपोर्ट पर उतरना होगा वहां से राजगढ़ 130 किलोमीटर पड़ता है राजगढ़ जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच माना जाता है इसके अलावा आप बारिश के समय में भी राजगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं

निष्कर्ष – rajgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको राजगढ़ में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में दि है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप राजगढ़ में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल rajgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment