panna me ghumne ki jagah – top 5 place visit to panna

34

panna me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के पन्ना घूमने के लिए जा सकते हैं पन्ना कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है उनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध पन्ना में हीरे की खदान है इसके अलावा आपको पन्ना में राष्ट्रीय उद्यान और धार्मिक स्थल भी काफी सारे देखने को मिलते हैं पन्ना को हीरो की नगरी भी कहा जाता है यहां पर देश की सबसे ज्यादा हीरो की खदान है अगर आप पन्ना जाने की सोच रहे हैं तो पांडव गुफा महेंद्र नाथ मंदिर बलदेव जी जैसे मंदिर को देखना ना भूले अगर आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहते हैं तो आप यह जान सकते हैं कि panna me ghumne ki jagah कौन-कौन सी  हैं

1. Panna National पार्क – panna me ghumne ki jagah

अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको पन्ना नेशनल पार्क घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मध्य प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क में से एक है यहां पर आपको सभी प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं जिनमें से बाग़ तेंदुआ हिरण मगरमच्छ घड़ियाल और भी कई सारे अन्य जीव हैं केन नदी इसी नेशनल पार्क से होकर गुजरती है जिससे यहां का खूबसूरत नजारा काफी अच्छा लगता है जंगल सफारी के लिए यह जगह एक काफी अच्छा स्थान है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आप जानवरों को पसंद करते हैं तो आपको पन्ना नेशनल पार्क घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. पन्ना की हीरा खदानें – panna me ghumne ki jagah

दोस्तों आपको पन्ना में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कोई चीज मानी जाती है तो वह हीरा है दोस्तों हीरा की खदान पन्ना में काफी ज्यादा पॉपुलर है और भारत के सबसे ज्यादा हीरे पन्ना की खदानों में से निकलते हैं यहां हीरो की खुदाई  मुख्य रूप से  की जाती है जहां स्थानीय खनिक छोटे पैमाने पर खुदाई करते हैं सरकार के द्वारा चलने वाली खदान भी यहां पर मौजूद है जहां व्यवस्थित तरीके से हीरा का खनन किया जाता है यहां पर निकलने वाले हीरो को सरकारी नीलामी प्रक्रिया के साथ बेचा जाता है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हीरे की खदान देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और पन्ना पॉपुलर ही हीरो की खदान के लिए है

3. Kimasan Falls पन्ना – panna ghumne ki jagah

अगर आप पन्ना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको किमासन वॉटरफॉल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह वाटर फाल काफी खूबसूरत है और यहां पर आपको हरे भरे जंगल और चट्टान देखने को मिलते हैं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आपको जंगल में ट्रैकिंग करना पसंद है तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाली यहां का शांत वातावरण आपके मन को एकदम शांत कर देगा

जिससे आपकी सारी परेशानी और टेंशन कुछ समय के लिए दूर हो जाएंगे यह स्थान मुख्य रूप से थोड़ी दूर है जिसके कारण यहां पर काफी कम भीड़भाड़ होती है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और अगर आप पिकनिक मनाना चाहते हैं और बरसात के समय में अगर आप यहां जाते हैं तो फिर तो आपको मजा ही आने वाला है

4.श्री पद्मावती देवी मंदिर पन्ना – panna mein ghumne ki jagah

पन्ना में चौथा सबसे प्रसिद्ध स्थान श्री पद्मावती देवी मंदिर है यह मंदिर पन्ना जिले में स्थित प्राचीन और धार्मिक स्थान है यह मंदिर मां पद्मावती को समर्पित है जो शक्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती है यहां पर हर साल भक्त देवी के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं पन्ना की कुलदेवी श्री पद्मावती देवी को पन्ना के शासको ने और स्थानीय लोगों की कुलदेवी के रूप में पूजा जाता है नवरात्रि पर याह विशेष मेले का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में भक्ति यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं यह पन्ना रेलवे स्टेशन से आपको 40 किलोमीटर देखने को मिलता है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह भी जरूर देखनी चाहिए

5. पांडव गुफा – ghumne ki jagah in panna

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ही आपको पांडव गुफा देखने के लिए मिलती हैं यह गुफा महाभारत काल की बताई जाती है और अज्ञातवास के दौरान पांचो पांडव कुछ समय के लिए यहां ठहरे थे यह गुफा प्राकृतिक रूप से बनी हुई है और इसमें कई सारे कक्ष भी हैं स्थानीय लोग इसको काफी पवित्र मानते हैं और यहां श्रद्धालु विशेष पूजा पाठ के लिए भी आते हैं गुफा के आसपास का नजारा खूबसूरत है  अगर आप एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकीन है तो आपको यह गुफा काफी अच्छी लगेंगे अगर आप पन्ना चाहते हैं तो आपको यह गुफा देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

6. पन्ना कैसे पहुंचे और कब जाएं – panna m ghumne ki jagah

दोस्तों अगर आप पन्ना जा रहे हैं तो आप पन्ना कई प्रकार से पहुंच सकते हैं इनमें सबसे पहले हवाई मार्ग से आप हवाई जहाज से पन्ना जा रहे हैं तो आपको सबसे करीबी एयरपोर्ट पन्ना के पास में खजुराहो हवाई अड्डा देखने को मिलेगा जो पन्ना से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आप खजुराहो रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं वहां से पन्ना आपको 40 किलोमीटर पड़ता है

इसके अलावा अगर आप सड़क मार्ग से पन्ना जा रहे हैं तो आपको खजुराहो से पन्ना 40 किलोमीटर और सतना से पन्ना 80 किलोमीटर जबलपुर से पन्ना 180 किलोमीटर पड़ता है पन्ना जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच माना जाता है क्योंकि इस समय मौसम काफी ज्यादा सुहाना और अनुकूल रहता है इसीलिए अगर आप पन्ना जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप पन्ना जरूर जा सकते हैं

निष्कर्ष – panna me ghumne ki jagah

दोस्तों आपने हमारे आर्टिकल में पन्ना के बारे में पढ़ा और हमने पन्ना के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताइ अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पन्ना में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप panna me ghumne ki jagah के लिए कहां जा सकते हैं और किन-किन पॉपुलर जगह को आपको जरुर देखना चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Related Posts