pachmarhi me ghumne ki jagah – पचमढ़ी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले में स्थित एक टूरिस्ट प्लेस है और इस पचमढ़ी की खोज ब्रिटिश राज में हुई थी यह एक खूबसूरत जगह हैं इस जगह पर घूमने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है और इसे मध्य प्रदेश का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है पचमढ़ी में देखने के लिए आपको बहुत कुछ मिल जाएगा
जैसे पचमढ़ी के प्राचीन मंदिर और पचमढ़ी में मौजूद खूबसूरत झरने अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको एक अलग फीलिंग आने वाली है क्योंकि आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी दूसरे देश में आ गए हैं और जीवन में एक बार पचमढ़ी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आप पचमढ़ी घूमने जा रहे हैं या पचमढ़ी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
Table of Contents
1. जटाशंकर – Pachmarhi me ghumne ki jagah
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में स्थित जटाशंकर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर भगवान शिव की पूजा होती है यहां पर एक प्राकृतिक गुफा है इस गुफा का आकार ऐसा है कि जैसे मानो भगवान की जटाये फैली हुई हो इसलिए इस जगह को नाम दिया गया जटाशंकर और इसकी छत से प्राकृतिक जलधारा बहती रहती है
और इसे पवित्र इस्तान माना जाता है यहां साल भर में भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और शिवरात्रि के मौके पर यहां पर भारी संख्या में पूजा के लिए आते हैं और इस समय यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है अगर आप पचमढ़ी जाने की सोच रहे हैं तो आपको यह जटाशंकर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. पांडव गुफाएं – Pachmarhi में घूमने की जगह
अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको पांडव गुफाएं घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इन गुफाओं का निर्माण महाभारत काल में हुआ है जैसा कि इतिहासकार बताते हैं कि पांडव गुफाएं पांडवों की थी जब वाह 13 बरस के बनवास के लिए गए थे तब उन्होंने यहां पर कुछ समय बिताया था और उस समय इन गुफाओं को बनाया जाता है
पांडव गुफाएं पत्थर को काटकर बनाई गई है और यह पांडव गुफाएं काफी ज्यादा ऊंचाई पर बनी है जहां से आप प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको यह पांडव गुफाएं जरूर देखनी चाहिए और जानना चाहिए की प्राचीन समय में लोग किस प्रकार रहा करते थे अगर आप पांडवों के बारे में नहीं जानते तो आप पांडवों का इतिहास महाभारत में देख सकते हैं
3. बी फॉल्स पचमढ़ी – Pachmarhi m ghumne ki jagah
अगर आप पचमढ़ी जाते हैं और आप झरना ढूंढ रहे हैं तो आप बी फॉल्स जा सकते हैं बी फॉल्स पचमढ़ी का काफी फेमस जगह है और यहां पर आपको काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा यह झरना लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और यह झरना 12 महीना चलता है अगर आप गर्मी के मौसम में जाते हैं तो इसका पानी काफी ठंडा होता है
जिसके कारण यहां पर नहाने में आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है अगर आप बरसात के मौसम में जाते हैं तो यह झरना फुल स्पीड में चलता है अगर आप पिकनिक मनाने खाना बनाने के लिए जाना चाहते हैं तब भी आपको यह झरना घूमने जाना चाहिए और यह पचमढ़ी का सबसे प्रसिद्ध झरना है इसलिए आप अगर पचमढ़ी जाते हैं तो आपको यह झरना देखने जरूर जाना चाहिए
4. डचेस फॉल पचमढ़ी – Pachmarhi mein ghumne ki jagah
डचेस फॉल भी पचमढ़ी का खूबसूरत झरना है और यह झरना काफी ज्यादा शांत है और यह लगभग 100 मीटर ऊपर से नीचे की तरफ गिरता है और यह तीन अलग-अलग दिशाओं में बट जाता है यहां पर जाने के लिए आपको काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आपको पहाड़ पर चढ़कर जंगल के बीच से जाना होगा अगर आप खूबसूरत और शांत जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
5. धूपगढ़ पचमढ़ी – Pachmarhi mai ghumne ki jagah
धूपगढ़ पचमढ़ी की सबसे ऊंची जगह है जहां की ऊंचाई लगभग 1350 मीटर है और यह अपनी सुंदरता के लिए जानी जाते हैं और सूर्य उदय और सूर्यास्त के समय पर यह खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है अगर आप यहां सूरज उगने से पहले पहुंच जाते हैं तो आप देखेंगे कि सूरज की पहली किरण इसी जगह पर पड़ती है जिसके कारण इस जगह का नाम धूप गढ़ है और फोटोग्राफी करने के लिए यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत और शांत है अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको धूपगढ़ जरूर जाना चाहिए
5. चौरागढ़ पचमढ़ी – Pachmarhi mein ghumne wali jagah
अगर आप पचमढ़ी घूमने जाते हैं तो आपको चौरागढ़ जरूर जाना चाहिए चौरागढ़ पहुंचने के लिए आपको लगभग 1300 सीढ़ी चढ़ना पड़ेगी और यहां पर आपको भगवान शिव का खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेगा यह मंदिर काफी ज्यादा ऊंचाई पर है
और इस मंदिर के पास में आपको काफी बड़े त्रिशूल देखने को मिलेंगे जो एक साथ रखे हुए हैं जो भी वक्त यहां पर मन्नत मांगता है और जब उसकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वह भगवान शिव को त्रिशूल चढ़ता है और शिवरात्रि के मौके पर यहां भारी संख्या में भक्त घूमने के लिए आते हैं अगर आप चौरागढ़ जाते हैं तो आप यहाँ से पूरी पचमढ़ी का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं
pachmarhi me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी में घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम पचमढ़ी में कौन-कौन सी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Pachmarhi Me Ghumne Ki Jagah, Pachmarhi Tourist Places, Pachmarhi Hill Station Places, Pachmarhi Waterfalls Visit, Pachmarhi Ke Prasiddh Paryatan Sthal
Related Posts
- Shivpuri me ghumne ki jagah | top 5 place visit shivpuri
- khajuraho me ghumne ki jagah | खजुराहो में घूमने की जगह
Admin Bio – Lakshay Gupta
Lakshay Gupta ek passionate traveler aur blogger hain, jo Touristwala.com ke administrator hain. Unka lakshya yatra premiyo ko behtareen safar guides, tips aur recommendations dena hai. Unki website par aapko desh-videsh ki mashhoor aur undiscovered jagahon ke baare mein rochak jaankari milti hai. Lakshay naye travel destinations explore karne aur apne anubhav dusron tak pahunchane mein vishwas rakhte hain.