neemuch me ghumne ki jagah – नीमच में घूमने लायक जगह

43

neemuch me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आप मध्य प्रदेश में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आप मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत जिला नीमच घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर आपको कई सारे प्राचीन  मंदिर और खूबसूरत हरे भरे पहाड़ भी देखने के लिए मिल जाएंगे नीमच अपने आप में काफी प्रसिद्ध जगह है और यहां पर अफीम की खेती की जाती है जो सरकार ही खरीदती है इसके अलावा भी नीमच में बहुत कुछ है जो आपको देखकर बहुत अच्छा लगने वाला है

1. Gandhi Sagar Wildlife – neemuch me ghumne ki jagah

नीमच से लगभग 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित आपको गांधी सागर वाइल्डलाइफ देखने को मिलती है और यह चंबल नदी के किनारे पर बना हुआ वन्य जीव संरक्षण है इसमें आपको तेंदुआ चीतल सांभर और भी कई प्रकार के पशु देखने को मिलते हैं इसके अलावा इसमें आप जीप से सफारी भी कर सकते हैं एवं वोटिंग का मजा भी यहां पर आप ले सकते हैं यहां से आपको चंबल नदी का खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिलता है सर्दियों के मौसम में यहां कई प्रकार के प्रवाशी पक्षी आते हैं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर आना चाहिए

2. हिंगलाजगढ़ किला (Hinglajgarh Fort)

अगर आप नीमच घूमने के लिए जाते हैं और आप इतिहास में रूचि सकते हैं तो आपको हिंगलाज का किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह किला 10वी शताब्दी में बना था और मालवा क्षेत्र के सबसे मजबूत किलो में गिना जाता था किले की दीवारें काफी ऊंची है जो इसको सुरक्षा प्रदान करती है वहीं किले में आपको प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलते हैं जिनमें एक शिव मंदिर है जिसका निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं और आप इस किले के ऊपर से  नीमच शहर का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं

3. सुखानंद आश्रम (Sukhanand Ashram) – neemuch me ghumne ki jagah

अगर आप  शांति की तलाश कर रहे हैं तो आप नीमच में स्थित सुखानंद आश्रम जाना बिल्कुल ना भूले यह आश्रम स्वामी विवेकानंद जी महाराज के द्वारा बनाया गया है और यहां का शांत वातावरण आपको काफी ज्यादा शुद्ध करता है आश्रम में रोजाना योग क्लास का आयोजन किया जाता है इसके अलावा कीर्तन को धार्मिक प्रवचन भी यहां पर होते हैं आप इस आश्रम में काफी आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकि यह आश्रम शहर के बीच में स्थित है

4. चामुंडा माता मंदिर (Chamunda Mata Temple) – neemuch ghumne ki jagah

नीमच के पास ही आपको चामुंडा देवी का मंदिर देखने को मिलता है और स्थानीय लोग यहां पर बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए आते हैं मंदिर को काफी खूबसूरती से बनाया गया है और नवरात्री  के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं अगर आप नीमच जाते हैं तो आपको चामुंडा माता मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. नीमच अफीम फैक्ट्री (Neemuch Opium Factory) – neemuch mein ghumne ki jagah

नीमच को अफीम की राजधानी भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जाती है और यहां पर आपको एशिया की सबसे बड़ी अफीम की फैक्ट्री देखने को भी मिलती है हालांकि टूरिस्ट को फैक्ट्री के अंदर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन बाहर से ही आप इस फैक्ट्री को देख सकते हैं यह फैक्ट्री काफी ज्यादा बड़ी है अगर आप खेती में इंटरेस्ट सकते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए और देखना चाहिए किस प्रकार अफीम निकाला जाता है वह नीमच में आप अफीम की खेती के बारे में भी जान सकते हैं

6. परसौली बांध (Parsoli Dam) – ghumne ki jagah in neemuch

अगर आप पिकनिक मनाने के शौकीन है तो आप परसौली डेम पर पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं आप अपने दोस्त परिवार और रिश्तेदार के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं यहां का शांत वातावरण और हरियाली आपकी थकान को दूर कर देगी और बारिश के मौसम में यहां का खूबसूरत नजारा आपको काफी खूबसूरत लगने वाला है और अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके लिए पारसोली डेम किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाला

7. नीलकंठेश्वर मंदिर – neemuch m ghumne ki jagah

नीलकंठ मंदिर यह भगवान शिव का मंदिर है जो नीमच से 20 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है यह अपने अद्वितीय शिल्प के लिए प्रसिद्ध है  मंदिर  के पास  आपको खूबसूरत झरना देखने को मिलता है अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं

नीमच घूमने का सबसे अच्छा समय – neemuch  ke aas paas ghumne ki jagah

अगर आप नीमच घूमने की सोच रहे हैं तो अक्टूबर से मार्च का मौसम याह घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहाना रहता है और गर्मियों में यहां का तापमान 40 डिग्री से ऊपर निकल जाता है इसीलिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच नीमच घूमने के लिए जाएं

कैसे पहुँचें नीमच? neemuch me ghumne ki jagah

अगर आप नीमच जाने की सोच रही है तो आप हवाई जहाज से नीमच जा सकते हैं लेकिन डायरेक्टर हवाई अड्डा नीमच में नहीं है इसके लिए आपको इंदौर उतरना होगा जहां से आपको नीमच मात्र 150 किलोमीटर पड़ता है इसके अलावा अगर आप ट्रेन से नीमच जाते हैं तो आपको दिल्ली मुंबई और जयपुर से काफी आसानी से ट्रेन मिल जाएगी अगर आप सड़क मार्ग से नीमच जाते हैं तो मध्य प्रदेश राजस्थान के किसी भी रास्ते से आप काफी आसानी से नीमच पहुंच सकते हैं

निष्कर्ष  – neemuch me ghumne ki jagah

नीमच खूबसूरत जगह है जैसा कि हमने आपको हमारे आर्टिकल में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप नीमच में कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं अगर आपको आर्टिकल को समझने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम हो रही है तब भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आगे से आर्टिकल में या सुधार करने की कोशिश करेंगे

Related Posts