narsinghgarh me ghumne ki jagah | MP का मिनी कश्मीर

37

narsinghgarh me ghumne ki jagah हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको नरसिंहगढ़ शहर के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ऐसी जगह घूमने के लिए जाना चाहते हैं जो सेहर की भीड़ भाड़ से दूर हो तो आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं नरसिंहगढ़  काफी खूबसूरत शहर है यह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है

इसके चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेगी और  अगर आप एक सच्चे घूमने बाले हो और आप ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगह पर जाना पसंद करते हैं तो आप नरसिंहगढ़ जरूर जाएं नरसिंहगढ़ को मालवा का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है और यहां पर घूमने के लिए भारी मात्रा में टूरिस्ट आते हैं अगर आप भी नरसिंहगढ़ जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको नरसिंहगढ़ में घूमने के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. नरसिंहगढ़ किला

नरसिंहगढ़ का किला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक ऐतिहासिक किला है यह अपनी इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है नरसिंहगढ़ का किला मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ शहर के ऊपर एक पहाड़ी पर बना हुआ है यह भोपाल से लगभग 120 किलोमीटर और राजगढ़ से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस किले का निर्माण 17 बी शताब्दी में राजा नरसिंह द्वारा करवाया गया था जो परमार वंश के शासक थे और इन्हीं के नाम पर इसे नरसिंहगढ़ कहा जाता है

यह क्षेत्र काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र में कई सारे युद्ध भी देखे हैं यहां पर आपको राजपूत और मुगल शैलि का मिश्रण देखने को मिलता है किले के अंदर आपको कई सारे महल बाबड़ी और मंदिर भी देखने को मिलते हैं रानी महल और हाथी दरवाजा यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है यह किला स्थानीय लोगों के लिए गौरव का प्रतीक है यह नवरात्रि और अन्य त्योहार पर विशेष मेले का आयोजन किया जाता है किले की देखभाल  asi  के द्वारा की जाती है और यह किला टूरिस्ट के लिए हमेशा खुला रहता है और इस किले  का काम भी काफी तेजी से चल रहा है और यहां पर घूमने के लिए आपको ₹25 का टिकट खरीदना होगा

2. नरसिंहगढ़ झील (Narsinghgarh Lake)

नरसिंहगढ़ झील मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक खूबसूरत जलाशय है और यह झील नरसिंहगढ़ किले के पास में स्थित है यह झील चारों तरफ से प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी हुई है झील के चारों ओर आपको हरे भरे  जंगल और पहाड़ी देखने को मिलती है जिसके कारण यह एक टूरिस्ट प्लेस बन जाता है यह झील के चारों तरफ आपको शांत वातावरण देखने को मिलेगा यहां पर आपको पक्षी प्रेमी और प्राकृतिक प्रेमियों के बीच एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा

और सर्दियों के मौसम में यहां आपको भारी मात्रा में प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलती है झील के पास  आपको नरसिंहगढ़ का प्राचीन किला भी देखने को मिलता है यह झील आसपास के क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति का काम करती है झील लगभग भोपाल से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप नरसिंहगढ़ जाते हैं तो आपको यह झील घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. नीलकंठेश्वर मंदिर (Neelkantheshwar Temple)

अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको नीलकंठ मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए या मंदिर नरसिंहगढ़ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और इस मंदिर का अपना इतिहास रहा है अगर आप नरसिंहगढ़ में एक शांति और पॉजिटिव एनर्जी को लेना चाहते हैं तो आपको इस मंदिर पर जाना जाना चाहिए इस मंदिर की दूरी नरसिंहगढ़ शहर से दो से तीन किलोमीटर है मंदिर पर चढ़ने के लिए आपको लगभग 200 सीडी चढ़नी  होगी यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है

और शिवरात्रि के मौके पर यहां भारी मात्रा में भक्तगण पूजा अर्चना के लिए आते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा पुराना है और सावन के महीने में विशेष कावड़ यात्रा का यहां पर आयोजन किया जाता है यह मंदिर सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 तक खुला रहता है नरसिंहगढ़ किले से 2 किलोमीटर दूर नरसिंहगढ़ झील से 1 किलोमीटर और पार्वती नदी घाट से 3 किलोमीटर की दूरी पर है मंदिर स्थित है

4. पार्वती नदी घाट (Parvati River Ghat)

अगर आप नरसिंहगढ़ जाते हैं तो आपको पार्वती नदी भी जरूर जाना चाहिए और यह जगह नरसिंहगढ़ के टूरिस्ट प्लेस में टॉप में आती है यहां पर आपको खूबसूरत घाट देखने को मिलेगा और अगर आप फोटो खींचने के शौकीन है तब भी आपके लिए यह जगह काफी ज्यादा आकर्षण का केंद्र होने वाली है

यह नरसिंहगढ़ शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां पर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं और पार्वती नदी को हिंदू धर्म में कभी पवित्र नदियों में माना जाता है पितृ पक्ष के दौरान यहां पर श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण करने के लिए आते हैं नदी किनारे आपको हरियाली और पहाड़ियों और शांत बाताबरण देखने को मिलेगा और शाम के समय यहां का नजारा काफी ज्यादा मन मोहक  होता है

5. बाणगंगा धाम (BanGanga Dham)

बाणगंगा धाम नरसिंहगढ़ से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक धार्मिक स्थल है और मानता है कि यहां पर पांडवों ने तीर्थ यात्रा के दौरान विश्राम किया था यहां पर आपको प्राचीन कुंड और शिव मंदिर देखने को मिलेगा अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके यहां पर भी जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको एक नेक्स्ट लेवल की शांति और पॉजिटिव एनर्जी देखने को मिलेगी

Narsinghgarh kaise jaye

नरसिंहगढ़ भोपाल से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप भोपाल से बस या ट्रेन द्वारा  जा सकते हैं अगर आप खुद के  वाहन से जाना चाहते हैं तो आप बाय रोड काफी आसानी से जा सकते हैं और यहां पर ठहरने के लिए आपको काफी सारे होटलऔर रिसोर्ट मिल जाएंगे

निष्कर्ष narsinghgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको narsinghgarh me ghumne ki jagah की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप नरसिंहगढ़ में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts