mandu me ghumne ki jagah अगर आप घूमने के शौकीन है तो मध्य प्रदेश के मांडू जा सकते हैं मांडू को माधवगढ़ के नाम से भी जाना जाता है यह मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है और यह एक प्राचीन शहर है यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं यहां पर आपको बहुत सारे महल देखने के लिए मिल जाएंगे जो 200 से 400 साल पुराने हैं इनमें जहाज महल हिंडोला महल जैसे बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप मांडू जाने की सोच रहे हैं तो मांडू में जाने के लिए आपको 12 दरवाजे मिलेंगे इनमें से दिल्ली दरवाजा इनका सबसे प्रमुख दरवाजा है अगर आप मांडू जाने की सोच रहे हैं या आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार मांडू जाने की सोच रहा है तो आप इस आर्टिकल में आगे तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको मांडू में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे कि आप मांडू में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं mandu me ghumne ki jagah
Table of Contents
1. रानी रूपमती महल – mandu me ghumne ki jagah
अगर आप मांडू घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले रानी रूपमती महल घूमने के लिए जाना चाहिए इस महल का निर्माण राजा बाज बहादुर ने अपनी रानी रूपमती के लिए करवाया था यह महल ऐसी जगह पर बनाया गया था जहां से नर्मदा नदी देख सके क्योंकि रूपमती नर्मदा की बहुत बड़ी भक्त थी और बार रोज नर्मदा के दर्शन किया करती थी अगर आप मांडू जाते हैं तो आप इस महल को देख सकते हैं यह महल काफी ऊंचाई पर बना हुआ है और प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट केवल इसी महल को देखने के लिए आते हैं आपने हीर रांझा लैला मजनू की कहानी तो कही सुनी होगी लेकिन आप इस जगह पर जाएंगे तो बाज बहादुर और रानी रूपमती की कहानी सुनाने को मिलेगी
2. जहाज़ महल – mandu ghumne ki jagah
अगर आप मांडू जाते हैं तो आपको जहाज महल भी देखना चाहिए क्योंकि यह महल जहाज के जैसा बना हुआ है जिसके कारण इसका नाम जहाज महल रखा गया है दूर से देखने पर आपको ऐसा लगेगा कोई जहाज पानी में तैर रहा है और यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध महल है और इस महल को देखने के लिए भी भरी संख्या में टूरिस्ट आते हैं आप भी अगर मांडू जाते हैं तो आपको यह जहाज महल भी जरूर देखना चाहिए
3. हिंडोला महल – mandu mein ghumne ki jagah
हिंडोला महल इसके आकार के कारण इसे हिंडोला महल नाम दिया गया है इसकी दीवार ऐसी बनाई गई है जैसे उस पर बैठने वाले सब लोग झूल रहे हो जिसके कारण इसे हिंडोला महल कहा जाता है इस महल का निर्माण राजा ने अपनी सभा कछ के रूप में करवाया था अगर आप मांडू जाते हैं तो आपको हिंडोला महल भी देखना चाहिए यह महल टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसको देखने के लिए भी भारी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं यह मेल आपको सप्ताह के सातों दिन खुला मिलता है
4. बाज बहादुर महल – mandu ki jagah in indore
अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको बाज बहादुर महल भी जरूर देखना चाहिए यह महल राजा बाज बहादुर ने अपने खुद के लिए बनवाया था या कहे कि यह बाज बहादुर का किला था यह महल रानी रूपमती और बाज बहादुर के प्रेम कहानी को भी दर्शाता है अगर आप इस महल में जाएंगे तो आपको कई सारे ऐसी रचनाएं देखने को मिलेगी जो बाज बहादुर और रूपमती के प्रेम को दर्शाती हैं इसलिए अगर आप मांडू जाते हैं तो बाज बहादुर के इस महल में जाना बिल्कुल ना भूले यह मेल 1555 से 1566 तक दौलत खान के शासन रहा है जो सुल्तान बाज बहादुर के नाम से जाना जाता था
5. नीलकंठ महल – mandu m ghumne ki jagah
नीलकंठ महल मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है जिसे अकबर के शासनकाल में बनवाया था यह मंदिर पहाड़ों और घाटियों का शानदार नजारा प्रस्तुत करता है अगर आप इस मंदिर पर जाते हैं तो आपको वहां से शानदार पहाड़ और घटिया देखने को मिलती है और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त यहां पर भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं इसके अलावा अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन सावन के महीने और शिवरात्रि के मौके पर यहां बड़ी संख्या में भक्तगण आते हैं
मांडू कैसे जाएं – mandu ke aas paas ghumne ki jagah
अगर आप मांडू जाने की सोच रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच मांडू जा सकते हैं क्योंकि इस समय मौसम काफी ज्यादा सुहाना होता है और आप मांडू ट्रेन और हवाई जहाज दोनों से जा सकते हैं अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो आपको इंदौर उतरना होगा वहां से आपको बाय रोड मांडू जाना होगा इसके अलावा अगर आप हवाई जहाज से जाते हैं तो आपको इंदौर उतरना होगा वहां से आपको बस टैक्सी या अपने खुद के बाहन से मांडू जा सकते हैं मांडू में रुकने के लिए आपको कई सारे अच्छे होटल मिल जाएंगे इसके अलावा आपके वहां पर खाना खाने के लिए भी काफी अच्छे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे
निष्कर्ष mandu me ghumne ki jagah
mandu me ghumne ki जगह दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप मांडू किस प्रकार जा सकते हैं और मांडू में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह प्रसिद्ध है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मांडू किस प्रकार जा सकते हैं और मांडू में कहां-कहां घूम सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं
Related Posts
- satna me ghumne ki jagah | सतना में घूमने की जगह
- dewas me ghumne ki jagah | देवास में घूमने की जगह
- narsinghgarh me ghumne ki jagah | MP का मिनी कश्मीर
- katni me ghumne ki jagah | Tourist Places in Katni
- mahoba me ghumne ki jagah | Mahoba History in hindi
Admin Bio – Lakshay Gupta
Lakshay Gupta ek passionate traveler aur blogger hain, jo Touristwala.com ke administrator hain. Unka lakshya yatra premiyo ko behtareen safar guides, tips aur recommendations dena hai. Unki website par aapko desh-videsh ki mashhoor aur undiscovered jagahon ke baare mein rochak jaankari milti hai. Lakshay naye travel destinations explore karne aur apne anubhav dusron tak pahunchane mein vishwas rakhte hain.