khandwa me ghumne ki jagah – खंडवा की पॉपुलर जगहे हिंदी में

37

khandwa me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के खंडवा में घूमने के लिए जा सकते हैं खंडवा हिंदुओं के लिए खास माना जाता है क्योंकि भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग खंडवा के अंदर है जिसे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से नाम से जाना जाता है और यह नर्मदा नदी के तट पर बना हुआ है जिसके कारण यहां पर काफी ज्यादा टूरिस्ट या भक्त घूमने के लिए आते हैं

अगर आप घूमने की सोच रहे हैं तो आप खंडवा  घूमने के लिए जा सकते हैं खंडवा एक जिला भी है और खंडवा एक शहर का नाम भी है खंडवा जिला के अंदर ही आपको खंडवा नाम का शहर देखने को मिलता है इसी शहर के नाम पर खंडवा जिला बना है अगर आप घूमने के शौकीन है और खंडवा जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में khandwa me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. ओंकारेश्वर मंदिर – khandwa me ghumne ki jagah

अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए ओंकारेश्वर काफी खूबसूरत जगह है और यह नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ है और शिवरात्रि और सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा खूबसूरत जगह पर है जिसके कारण यहां पर वोटिंग करने में भी काफी मजा आता है इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तब भी आपको खंडवा का ओंकारेश्वर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. हनुवंतिया टापू – खंडवा m ghumne ki jagah

हनुमंतिया टापू मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदिरा सागर बांध में स्थित एक खूबसूरत आइलैंड है और इसे मध्य प्रदेश का मिनी गोवा भी कहा जाता है क्योंकि यहां वॉटर स्पोर्ट्स हाउसबोट कैंपिंग और एडवेंचर जैसी एक्टिविटीज होती रहती हैं अगर आप घूमने के शौकीन है और आप गोवा घूमने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो आप यहां पर भी जा सकते हैं हर साल अक्टूबर और जनवरी में यहां पर जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है इसके अलावा यहां पर आपको चारों तरफ हरे भरे जंगल और झील देखने को मिलती है इसी झील में आपको कई प्रकार के प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं यह खंडवा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है इंदिरा सागर डेम भारत का सबसे बड़ा डैम माना जाता है

3. सिद्धनाथ मंदिर – ghumne ki jagah in khandwa

सिद्धनाथ मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित प्राचीन और पवित्र शिव मंदिर है यह मंदिर अपनी अद्भुत कला के  लिए जाना जाता है यहां भगवान शिव की आराधना करने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां पर आते हैं इस मंदिर के शिवलिंग को काफी ज्यादा चमत्कारी माना जाता है और महाशिवरात्रि पर याह विशाल मेले का आयोजन किया जाता है धार्मिक दृष्टि से भी यह जगह काफी पवित्र मानी जाती है और मंदिर का वातावरण आपको शांत और पूजा करने के लिए अच्छा है यह खंडवा से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप काफी आसानी से खंडवा के से यहां पर पहुंच सकते

4. दादा धूनीवाले दरबार – khandwa mein ghumne ki jagah

दादा धुनि वाले दरबार मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है यह दरबार महान संत दादा धूनी वाले को समर्पित है जो एक सिद्ध योगी और भक्त थे यहां पर आपको संत धिनी  वाले की समाधि देखने को मिलती है मानता है कि यहां की धुनि अनादि काल से जल रही है भक्तों के लिए एक शांत और राजनीतिक वातावरण यहां पर देखने को मिलता है हर साल यहां विशाल भंडारे  का आयोजन किया जाता है दादा धुनि वाले को भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त माना जाता है दादा धुनि वाले का असली नामस्वामी केशव नाथ जी महाराज है उनका जन्म 1840 ईस्वी में हुआ था उन्होंने अपने तपस्या और साधना से अनेक चमत्कार किए हैं

5. इंदिरा सागर बांध – khandwa ghumne ki jagah

इंदिरा सागर डैम मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बना हुआ है यह भारत का सबसे बड़ा डैम माना जाता है और मुख्य रूप से बिजली उत्पादन सिंचाई और जल आपूर्ति के लिए इस डैम का उपयोग किया जाता है इस डैम का निर्माण 1984 में शुरू हुआ था जिसे 2005 में पूरा कर दिया गया डैम की ऊंचाई 92 मीटर है और लंबाई 653 मीटर है इस डैम में लगभग 12 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी को रोका जा सकता है इस डेम से लगभग 123000 हेक्टर भूमि की सिंचाई होती है यह डेम देखने में समुद्र जैसा लगता है और यहां पर आप वोटिंग और फोटोग्राफी का मजा भी ले सकते हैं अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह डैम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

6. कालेश्वर मंदिर – khandwa me ghumne ki jagah

कालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर अपनी धार्मिक मानता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है यहां पर आपको भगवान शंकर का शिवलिंग देखने को मिलता है मानता है कि यह स्थान नर्मदा से जुड़ा हुआ है महाशिवरात्रि पर मेले का यहां आयोजन किया जाता है अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जानी चाहिए और भगवान शिव हिंदू धर्म में काफी पूजनीय माने जाते हैं

https://www.instagram.com/fravel_by_sursh/reel/DCXEI2ISsXM/

निष्कर्ष – khandwa me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको खंडवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप खंडवा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल khandwa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts