bhilai me ghumne layak jagah | bhilai me ghumne ki jagah

43

bhilai me ghumne layak jagah – भिलाई मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले में स्थित एक छोटा सा शहर भिलाई काफी मायने में छत्तीसगढ़ के लिए काफी जरूरी है क्योंकि भिलाई में दुनिया का सबसे बड़ा तो नहीं लेकिन भारत का सबसे बड़ा स्टील का कारखाना है जिसे भारत ने सोवियत संघ के साथ मिलकर सन 1955 में बनाया था और यह कारखाना काफी

ज्यादा सक्सेस हुआ और भारत की अर्थव्यवस्था में स्टील का बहुत बड़ा योगदान है और भिलाई ने कई सारे लोगों को रोजगार दिया है और भिलाई में बहुत कुछ भिलाई स्टील प्लांट ने बनाकर दिया है भिलाई को एक उद्योग के क्षेत्र का हब भी माना जाता है अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको कुछ जगह हैं जहां पर घूम सकते हैं वैसे भिलाई दुर्ग के इतने पास है कि यह दोनों को मिलकर ही एक शहर बनता है

1. मैत्री बाग – bhilai me ghumne layak jagah

मैत्री बाग की स्थापना सन 1975 में भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया था यह बाग जूलॉजिकल पार्क के नाम से भी जाना जाता है और यह काफी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है यहां घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं इसके अलावा स्थानीय लोग भी समय-समय पर यहां घूमने जाते हैं इस बाग़ में आपको बहुत सारी चीज देखने को मिलेगी जिसमे इनका चिड़ियाघर काफी अच्छा है चिड़ियाघर के अंदर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे जैसे बाघ शेर हाथि और मगरमच्छ इसके अलावा आपको कई सारे पक्षी भी इस चिड़ियाघर में देखने को मिल जाएंगे

और म्यूजिकल फाउंडेशन यहां का म्यूजिकल फाउंडेशन भी एक खास आकर्षण का केंद्र है जहां रात के समय में लोग घूमने के लिए आते हैं यहां पर इस म्यूजिक फाउंडेशन में पानी की धाराएं संगीत की धुन पर नाचती हैं मैत्री बाग में आपको एक सुंदर झील भी देखने को मिल जाएगी जहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं और यह झील काफी ज्यादा शांत है अगर आप पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो आप यहां पर आकर पिकनिक मना  सकते हैं

इसके अलावा बाग में गार्डन भी है और खूबसूरत फूल इस गार्डन में लगे हुए हैं अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस गार्डन में जरूर घूमना चाहिए इस बाग़ में एक मिनी ट्रेन भी है जो बच्चों के लिए बाग़ में घूमती है अगर आप छोटा सा टूर करना चाहते हैं तो आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं मैत्री बाग सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है

2. उषा गार्डन – bhilai में घूमने की जगह

उषा गार्डन भिलाई छत्तीसगढ़ में एक खूबसूरत बाग़ है जो अपनी हरियाली और शांत वातावरण के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां स्थानीय लोग प्रकृति के साथ समय बीतने के लिए आते हैं और उषा गार्डन का निर्माण भी विलय स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है इस गार्डन में आपको कई  बगीचे देखने को मिल जाएंगे जो चारों तरफ से फूलों से घिरे हुए हैं और लोग इन बगीचों में बैठकर काफी ज्यादा शांति का अनुभव करते हैं

पार्क में बैठने की काफी अच्छी व्यवस्था है और यहां बैठकर आप अपने बच्चों के साथ भी समय बीता सकते हैं और दोस्तों के साथ भी यहां शांति का अनुभव कर सकते हैं अगर आप पिकनिक मनाने के लिए आते हैं तो आप इस बाग़ में पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकते हैं यह गार्डन सुबह से शाम तक खुला रहता है इसमें किसी भी प्रकार का घूमने का कोई चार्ज नहीं लगता

3. जलविहार पार्क – bhilai me ghumne ki jagah

जल विहार भी भिलाई का एक काफी पॉपुलर प्लेस है जहां पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं और अपने दोस्त परिवार को रिश्तेदारों के साथ यहां पर आकर मनोरंजन का आनंद लेते हैं भिलाई के जलविहार पार्क में समय बिताना आपके लिए एक नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देने वाला है यहां पर आप काफी कुछ कर सकते हैं

वाटर स्लाइडिंग और लाइट्स जल बिहार का सबसे बड़ा आकर्षण है यहाँ पर आप वाटर राइट और स्लाइड है जो अलग-अलग प्रकार से की जाती है और यह सब मस्ती से भरपूर है और गर्मियों के दिनों में यह जगह काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाती है और लोग घूमने के लिए आते हैं

इसके अलावा यहां पर स्विमिंग पूल भी है वाटर पार्क में आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं इसके अलावा जल विहार में वाटर राइट के अलावा कई मनोरंजन की सुविधाएं जैसे बच्चों के खेल झूले और इसमें गार्डन और हरियाली भी है पार्क के बगल में आपको खूबसूरत आने वाले घास के बगीचे देखने को मिलेंगे इसके अलावा अगर आप खाना खाने की सोच रहे हैं तो आप इसमें रेस्टोरेंट और फ़ूड स्टॉल भी देख सकते हैं जल विहार आम  तौर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है

4. सिविक सेंटर – hilai me ghumne wali jagah

सिविक सेंटर का निर्माण भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है अगर शॉपिंग करना चाहते हैं या घूमना चाहते हैं तो आपको सिविक सेंटर जाना चाहिए यहां पर आपको कई प्रकार की दुकान रेस्टोरेंट और और बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके यहां पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत दुकान भी मिल जाएगी अगर आप सस्ता सामान खरीदना चाहते हैं तो आप रोड की दुकान से खरीद सकते हैं जहां से आपको काफी कम कीमत में चीज मिल जाती हैं इसके अलावा अगर आप अच्छा फूड खाना चाहते हैं तब भी आप यहां पर जा सकते हैं और शाम के समय में या जगह काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है

5. खुर्शीपार शिव मंदिर – bhilai ghumne ki jagah

खुशी पार मंदिर भिलाई में काफी ज्यादा पॉपुलर है और शिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में तो नहीं लेकिन हजारों की संख्या में यहां भक्त आते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा पुराना है और भगवान शिव को समर्पित है अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं और भिलाई घूमने जा रहे हैं तो आपको इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको शांत वातावरण  सुकून देने वाली फीलिंग आएंगे

bhilai me ghumne layak jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको भिलाई में घूमने वाली कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भिलाई में घूमने से संबंधित सारी जानकारी मिल गई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Bhilai Me Ghumne Layak Jagah, Bhilai Tourist Places, Bhilai Steel Plant Visit, Bhilai Ke Prasiddh Mandir, Bhilai Me Famous Park Aur Museum

Related Posts